कोलारस - थाना कोलारस पुलिस के द्वारा दिनांक 05.01.2024 को मुखबिर सूचना पर से राई रोड रेल्वे ब्रिज के नीचे से आरोपी देवीसिंह पुत्र रामचरण योगी उम्र 40 साल निवासी मानीपुरा कोलारस थाना कोलारस जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस के विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का जे. आर. तैयार कर आज दिनाक 06.01.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र मावई, सउनि राकेश बंजारा प्र. आर. 306 सुभाष यादव, आर. 237 नाहर सिंह, की विशेष भूमिका रही है।
Tags
Kolaras