आंकाक्षी ब्लॉक फेलो के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन 24 जनवरी तक आमंत्रित - Shivpuri



शिवपुरी - मिशन संचालक, नीति आयोग द्वारा शिवपुरी जिले में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत आंकाक्षी ब्लॉक फेलो की नियुक्ति के लिए पूर्णतः दो अस्थायी पदों पर एक वर्ष की अवधि के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 24 जनवरी अपराह्न 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। आंकाक्षी ब्लॉक फेलो के पद हेतु साक्षात्कार एवं कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी का अंतिम चयन किया जाएगा। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा आवेदक ऑफलाइन आवेदन कोर्ट रोड स्थित कलेक्ट्रेट के पास जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में मय दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते है। साक्षात्कार एवं कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा के लिए केवल शार्ट लिस्टेड आवेदकों को ही मेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, आयु एवं नियम तथा शर्तों से संबंधित आवश्यक जानकारी shivpuri.nic.in पर देखी जा सकती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म