कोलारस के ग्राम पिछोर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जारी, 01 फरवरी को कन्या भोज के साथ समापन - Kolaras



कोलारस - कोलारस क्षेत्र के ग्राम पिछोर में समस्त ग्रामवासी गुर्जर समाज के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 जनवरी गुरूवार को भव्य कलश यात्रा के साथ कथा प्रारम्भ जोकि दिनांक 01 फरवरी गुरूवार को हवन पूर्णाहुति के साथ विशाल भण्डारे के साथ समापन होगा। 

आयोजक समाज ग्राम पिछोर में निवासरत गुर्जर समाज 

परम श्रद्धेय श्रृद्धालुजन, परमपिता परमात्मा एवं श्री दास हनुमान जी महाराज की असीम अनुकम्पा से श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन पं. श्री बालेन्द्र शास्त्री जी अपने मुखारबिन्द से संगीतमय कृथामृत का रसपान करायेगें। 

कथा व्यास - पं. बालेन्द्र शास्त्री जी गुरूजी नामचौन वालों के श्रीमुख्य द्वारा मोवा. 8839315080 दिनांक 25 जनवरी, गुरुवार कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ दि. 01 फरवरी 2024 गुरुवार हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा कथा समयः 12 बजे से 05 बजे तक कथा स्थल - श्री मावासा धाम हनुमान जी मंदिर ग्राम पिछोर परगना कोलारस जिला शिवपुरी (म.प्र.) में रखा गया है मुख्य यजमान ठा. भरतसिंह गुर्जर श्रीमती शांतिबाई निवेदक - समस्त ग्रामवासी गुर्जर समाज ग्राम पिछोर परगना कोलारस। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म