हरीश भार्गव, रोहित वैैष्णव शिवपुरी - शिवपुरी जिले से भाजपा पांच में से चार विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाव हुई है इतना ही नहीं प्रदेश में भाजपा की अच्छे बहुमत से सरकार भी जल्द शपथ लेने वाली है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर कई नाम चल रहे है देखना है भाजपा शीर्ष नेतृत्व मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पर मोहर लगाता है अथवा कई अन्य मुख्यमंत्री के दावेदारों जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेन्द्र सिंह तोमर में से किस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है इसका फैसला विधायकों की राय के बाद केन्द्रीय नेतृत्व आने वाले एक दो दिनों में लेगा जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के शपथ गृहण का कार्यक्रम इसी सप्ताह होने की सम्भावना है।
महेन्द्र यादव विधायक कोलारस - कोलारस से नवनिर्वाचित विधायक महेन्द्र यादव दूसरी बार विधायक बने है उन्होंने जीत के मामले में अपने पिता ही नहीं बल्कि जिले में हुई जीत के मामले में सर्वाधिक मतों से जीत का आंकड़ा दर्ज किया है सिंधिया के करीबी महेन्द्र यादव माने जाते है सिंधिया कोटे के मंत्री संजू सिसौदिया एवं सुरेश धाकड़, इमरती देवी चुनाव हार चुकी है सिंधिया कोटे से विधायकों की सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक एवं करीबी महेन्द्र यादव का नाम देते है तो शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री स्व. पूरनसिंह बेड़िया के लम्बे अंतराल के बाद महेन्द्र यादव मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री बन सकते है।
देवेन्द्र जैन विधायक शिवपुरी - शिवपुरी विधानसभा सीट से नव निर्वाचित विधायक देवेन्द्र जैन दो बार शिवपुरी एवं एक बार कोलारस से विधायक का चुनाव जीत चुके है देवेन्द्र जैन भाजपा के पुराने कद्दावर नेता माने जाते है संगठन से लेकर भाजपा के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनके काफी नजदीकी संबंध है देवेन्द्र जैन मूल रूप में कोलारस के निवासी है देवेन्द्र जैन को भाजपा संगठन से लेकर नरेन्द्र सिंह तोमर पर विश्वास है कि वह मध्यप्रदेश के मंत्री मंडल विस्तार सूची में देवेन्द्र जैन का नाम मंत्री के रूप में भेजते है तो शिवपुरी विधानसभा सीट से देवेन्द्र जैन यशोधरा राजे सिंधिया के बाद शिवपुरी से लगातार मंत्री बनने वाले विधायक हो सकते है।
प्रीतम सिंह लोधी विधायक पिछोर - पिछोर विधानसभा सीट से 10 वर्ष से विधायक पद के लिये संघर्ष कर रहे प्रीतम सिंह लोधी को तीसरी बार विधानसभा के चुनाव में जीतने में सफलता प्राप्त हो गई रिस्ते में प्रीतम सिंह लोधी उमा भारती के समधी होते है पार्टी में बापसी से लेकर टिकिट दिलाने में उमा भारती की अहम भूमिका रही है उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी विधानसभा चुनाव हार चुके है उमा भारती पार्टी एवं रिस्ते के नाते प्रीतम सिंह लोधी का नाम मंत्री मंडल विस्तार की सूची में दे सकती है और यदि उमा भारती के द्वारा प्रीतम सिंह का नाम पहुंचता है तो शिवपुरी जिले से महेन्द्र यादव, देवेन्द्र जैन के बाद प्रीतम सिंह लोधी शिवपुरी जिले से मंत्री के दावेदारों की सूची में तीसरे दावेदार के रूप में दिखाई दे रहे हैं।