शिवपुरी - जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बछोरा में बीती श्याम की घटना इसमें एक बेकाबू ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक में जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर रही युवक का पैर कट कर अलग हो गया और ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र विष्णु ओझा उर्म 21बर्ष निवासी बछौरा अपने गांव से पोहरी के लिए जाते समय समसपुर गांव पर ट्रैक्टर मालिक नारायण सिंह पुत्र वीरेंद्र धाकड़ निवासी बेकाबू होकर ट्रैक्टर चला रहा था क्रोस करते समय सोनू में जोरदार टक्कर मारी और सोनू गिर गया जिस पर पिछला टायर उसके पैर पर निकल गया और पैर कट कर दूर हो गया, मौके पर लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी रफ्तार से चल रहा था ड्राइवर ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया, मौके पर लोगों ने सोनू को उठाया और परिजनों को फोन लगाया इसके बाद उसको शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में लेकर आए जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसका पैर काट दिया गया इस समय मेडिकल में इलाज जारी है मामला पोहरी थाने का है।