रमेश खटीक बने करैरा के विधायक, कोलारस से महेन्द्र यादव, शिवपुरी से देवेन्द्र जैन, पिछोर से प्रीतम सिंह का विधायक बनना तय, पोहरी से कैलाश कुशवाह कांग्रेस से चुनाव जीतना तय - Shivpuri



करैरा से भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक 3103 वोटों से जीते

हरीश भार्गव, रोहित वैष्‍णव शिवपुरी - शिवपुरी जिले की हरिजन सीट करैरा से पूर्व विधायक रमेश खटीक के चुनाव जीतने की जानकारी प्राप्त हुई है अभी तक रमेश खटीक को प्रमाण पत्र नहीं मिला है किन्तु गणना स्थल के बाहर खड़े हमारे संवाददाता ने बताया कि कांटे के मुकावले में रमेश खटीक ने बाजी मारते हुये करैरा से विधायक बनने में सफलता प्राप्त की है। 


कोलारस विधानसभा सीट से महेन्द्र यादव पूर्व विधायक का चुनाव जीतना तय है जीत का अंतर कितने मतों से होता है यह देखना होगा जिले में प्रथम सबसे अधिक बोटो से चुनाव महेन्द्र यादव जीतते है अथवा शिवपुरी से देवेन्द्र जैन यह देखने वाली बात होगी इसी क्रम में पिछोर विधानसभा सीट से दो बार चुनाव हार चुके प्रीतम सिंह लोधी का भी विधायक बनना लगभग तय हो चुका है। 


इसी क्रम में पोहरी विधानसभा सीट से मंत्री सुरेश धाकड़ को अपने ही समाज के उम्मीदवार के कारण बटे बोटों के चलते करारी हार मिलती हुई दिखाई दे रही है शिवपुरी जिले में एक मात्र विधानसभा सीट कैलाश कुशवाह के रूप में कांग्रेस पार्टी से विधायक बनते हुये दिखाई दे रहें है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म