मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री, उप-मुध्यमंत्री के नाम सोमवार की शाम तक तय, शिवराज सिंह सहित आधा दर्जन उम्मीदवार - Shivpuri



शिवपुरी - रविवार की शाम को केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम पर विष्णुदेव शाह पर विधायकों की राय पर मोहर लगा दी छत्तीसगढ़ में जल्द मुख्यमंत्री सहित उप-मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्डल का एक सप्ताह से लगा विराम समाप्त हो गया इसी तरह मध्यप्रदेश सहित राजस्थान  में भी सोमवार की दोपहर 03 से केन्द्रीय पर्यवेक्षक विधायकों की राय के उपरांत मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान में मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री के नाम तय कर लेंगे मतगणना को एक सप्ताह का समय निकल चुका है किन्तु पर्यवेक्षक नियुक्त करने में समय लगने से लेकर आगामी लोकसभा के चुनावों में जातिगत समीकरण साधने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम तय करने में समय लगा आम लोगो से लेकर विपक्ष किसी भी तरह की चर्चाऐं करते रहें किन्तु केन्द्र सरकार आगामी लोक सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये तीनों प्रदेशों में मुख्यमंत्री के नाम तय कर रही है।


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केन्द्रीय पर्यवेक्षक भाजपा के निर्वाचित 163 विधायकों की राय के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहित 2-3 उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय केन्द्रीय नेतृत्व की राय के अनुसार ले सकते है मध्यप्रदेश में आगामी लोक सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये भाजपा पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री बना सकती है जिसमें प्रमुख नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा दूसरा नाम केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल लोधी का चर्चाओं में बना हुआ है भाजपा से पिछड़ा वर्ग के यह दोनो चेहरे मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे है इनके बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक कैलाश विजयवर्गीय के नाम मीड़िया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिखाई दे रहे है देखना है कि सोमवार की शाम तक केन्द्रीय पर्यवेक्षक विधायकों की राय तथा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अंतिम मोहर लगा सकता है और 08 दिनों से चले आ रहे कौन बनेगा मुख्यमंत्री की दौड़ सोमवार तक खत्म होने के साथ प्रदेश का प्रथम नागरिक मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश को सोमवार की शाम तक मिल जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म