कोलारस भाजपा विधायक महेन्द्र यादव सहित अन्य विधायकों ने भी ली सोमवार को विधायक पद की विधानसभा में शपथ - Shivpuri

 


शिवपुरी - भोपाल में आयोजित विधानसभा में शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभाओं से निर्वाचित विधायक पहुंचे साथ ही सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने गोपनीयता की शपथ ली।

मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र में शिवपुरी जिले से एक मात्र कांग्रेस विधायक तथा चार भाजपा के विधायको ने भोपाल में आयोजित विधानसभा में पहुंचकर गोपनीयता की शपथ ली है इस विधानसभा में शिवपुरी से पहुंचे पांच विधायकों में से तीन विधायक तो पहले भी विधायक रह चुके है जबकि दो विधायक पहली बार नवनिर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे है जिन्हें विधानसभा में गोपनीयता की शपथ दिलाई गई पहली बार विधायक बनकर भोपाल में विधानसभा पहुंचे विधायकों में एक पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रीतम सिंह लोधी तथा दूसरे पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह जोकि दोनों ही विधायक पूर्व में भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार उनके किस्मत के सितारे चमके और उन्हें जीत हासिल हुई कर विधानसभा पहुंचे तथा गोपनीयता की शपथ ली। 


वही कोलारस से भाजपा विधायक महेन्द्र यादव पूर्व में कोलारस विधानसभा सीट से विधायक रह चुके है तथा इसी क्रम में शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन, करैरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक भी पूर्व में विधायक रह चुके है तथा कोई दूसरी तथा कोई तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचकर विधायक पद की गोपनीयता की शपथ ली है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म