शिवपुरी - विकासखण्ड नरवर स्थित मैसर्स पटेल ट्रेडर्स करही नरवर का एसएसपी उर्वरक का नमूना लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत अमानक पाए जाने पर लॉट नम्बर के स्कंद का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं स्थानांतरण प्रतिबंधित किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी यू.एस.तोमर ने बताया है कि विगत माह मैसर्स पटेल ट्रेडर्स करही नरवर के निरीक्षण के दौरान कंपनी आरएम फॉस्फेट्स एंड केमिकल्स प्रा.लिमिटेड मुंबई का एसएसपी उर्वरक का नमूना प्रयोगशाला में अमानक पाया गया। प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत एसएसपी उर्वरक में निर्धारित तत्व एनएसीएसपी205 -16.0 प्रतिशत के स्थान पर 13.85 प्रतिशत एवं डब्ल्यूएसपी 205 -14.50 प्रतिशत के स्थान पर 12.25 प्रतिशत पाया जाकर उक्त उर्वरक को अमानक घोषित कर लॉट नम्बर डीडब्ल्यूआरएम 23जेडजी का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं स्थानांतरण प्रतिबंधित किया गया है।
Tags
Shivpuri