संघ की पसंद मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, नरेन्द्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष, राजेन्द्र शुक्ल एवं जगदीश देवड़ा बने उप-मुख्यमंत्री - Shivpuri



शिवपुरी - सोमवार की शाम मध्यप्रदेश में निर्वाचित भाजपा के 163 विधायकों की बैठक केन्द्र से आये तीन पर्यवेक्षकों द्वारा ली गई बैठक के उपरांत शाम 4ः45 पर मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में संघ के करीबी मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मोहर लगाई गई तथा राजेन्द्र शुक्ल को उप-मुख्यमंत्री के साथ जगदीश देवड़ा भी मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बनाऐं गये विधानसभा के अध्यक्ष विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर को बनाया गया संघ एवं नरेन्द्र मोदी की राय के अनुसार केन्द्र से ही चारों नाम लिफापा में पैक होकर आये थे जिन्हें आगामी लोक सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये प्रदेश में ओबीसी वोटो साधने के लिये मोहन यादव, ब्राह्राण वोटो को साधने के लिये राजेन्द्र शुक्ल पूर्व उर्जा मंत्री, जगदीश देवड़ा पूर्व कैबिनेट मंत्री को मध्यप्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया राजेन्द्र शुक्ल के बनने से विंध क्षेत्र के साथ ब्राह्राण वोट साधने का प्रयास भाजपा द्वारा किया गया तथा नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर क्षत्रिय बोटों को साधने की कोशिश आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान रखते हुये की गई। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म