शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में 108 पंच पद के निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर कार्य विभाजन किया गया है।
नियुक्त प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर विवेक कुमार रघुवंशी तथा इनके सहयोगी अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी बिजेन्द्र सिंह यादव एवं वरिष्ठ अध्यापक अनुराग द्विवेदी रहेंगे। प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी के सहयोगी अधिकारी के रूप में परियोजना अधिकारी राजेश गोयल एवं वरिष्ठ लेखा अधिकारी नीरज विजयवर्गीय रहेंगे।
इसी प्रकार समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के सहयोगी अधिकारी के रूप में संबंधित विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर मोहम्मद युनुस कुर्रेशी के सहयोगी अधिकारी के रूप में भू-अभिलेख अधीक्षक ललित शर्मा को नियुक्त किया गया है। एनआईसी की डीआईओ श्रीमती पूनम माड़रे के सहयोगी अधिकारी के रूप में एनआईसी के सहायक डीआईओ निखिल राय तथा ई-गवर्नेश शिवपुरी के जिला प्रबंधक के सहयोगी अधिकारी के रूप में लीड ट्रेनर ई-दक्ष केन्द्र प्रवीण समाधिया रहेंगे। उक्त समस्त नोडल अधिकारी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क स्थापित कर सौंपे गए कार्यों का निष्पादन, निर्वाचन समाप्ति तक राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप करेंगे। इसके साथ ही उक्त कार्यों के अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का संपादन करेंगे।