देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला, चिट फंड कंपनी सहारा इंडिया ने किया है, उसकी जांच व ठगी पीड़ित निवेशक की जमा राशि के भुगतान की मांग - चिट फंड कंपनी सहारा इंडिया ने रेलवे के बाद सबसे ज्यादा रोजगार दिया है, उसको ही सच माने तो पूरे देश भर में चिटफण्ड कंपनी सहारा इंडिया ने अपने एजेंट (कार्यकर्ताओं) जो चतुर व होशियार है, को मोटा कमीशन देकर निवेशक के घर घर, दुकान दुकान पर जाकर कितनी राशि एकत्रित करी है और उसको अपने एजेंट व मैनेजर ने मिलकर राशि को आगे परिवर्तित कराकर निवेशक के साथ ठगी, व बेईमानी ओर धोखाधड़ी की है, निवेशक को उसकी अपनी जमा राशि का भुगतान नही किया है, विश्वास पैदा कर विश्वासघात किया है।
देश भर में चिटफण्ड कंपनी सहारा इंडिया ने कितने लोगो के साथ ठगी की है, कितनी राशि की ठगी की है उसका अनुमान नही लगाया जा सकता है ,जो कई लाख करोड़ रुपए की हो सकती है
देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला चिट फंड कंपनी सहारा इंडिया ने किया है और देश के गरीब निवेशकों को बेसहारा किया है,
चिट फंड कंपनी
सहारा इंडिया के आर्थिक घोटाले की सी बी आइ, ई डी, ई ओ डब्ल्यू, आय कर विभाग से जांच कराकर और दण्डित किया जावे, दुःखी गरीब ठगी पीड़ित निवेशक को उसकी जमा राशि व्याज सहित दी जाती है तो न्याय होगा,अब मोदी जी द्वारा सहारा इंडिया की सारी संपत्ति को बेचकर प्राथमिकता के आधार पर देश के सभी जिलों में ठगी पीड़ित निवेशकों को उनकी जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान कराया जाएगा , ऐसी आशा है,