रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे धीरेंद्र शास्त्री, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ का मिला आमंत्रण - MP News



उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे। उनको प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आमंत्रण मिला है।

बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को श्रीराम मंदिर संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद समेत अन्य पदाधिकारियों ने बागेश्वरधाम आकर निमंत्रण दिया है। आमंत्रण पत्र पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर हैं। बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपनी स्वीकृति भी दे दी है। भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। आमंत्रण पत्र में 21 जनवरी को अयोध्या पधारने और 23 जनवरी को अयोध्या से वापस जाने की योजना बनाने की बात कही है। इसका कारण असुविधा से बचाना लिखा गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म