कोलारस - कोलारस रहे पूर्व विधायक एव शिवपुरी के नवनिर्वाचित विधायक देवेन्द्र जैन पत्ता वाले स्वः रघुवीर राणा के निधन पर परिवार जनों से मिले एवं छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिवार जनों मे भाई दशरत राणा अरवि न्द राणा भोला राणा सहित एव भरा पूरा परिवार छोड गए है जैन ने इस दुख की घडी मे परिवारजनो ढंढास बधाया जैन ने कहाँ कोलारस में मेरे सव परिवार के सदस्य है मेरे लाईक कोई काम हो में हरसम्भव मदद करने का प्रयास करूगाँ विधायक के साथ जिला कार्यसमिति सदस्य ओपी भार्गव रिकू भट्ट मुकेश पंचायती साथ थे।