कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरण खेड़ी टोल प्लाजा हर बार किसी न किसी बजह से सुर्खियों में छाया रहता है इस बार भी शनिवार 30 दिसम्बर की शाम को पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हो रही ऑबर लॉडिंग पर अवैध बसूली के चलते ट्रक चालकों द्वारा अपनी मांगो को लेकर चक्का जाम कर हाईवे पर लगा दी बाहनों की लम्बी कतारे इस लम्बी कतार में काफी समय तक एम्बुलेंस भी फसी रही बाद में जब कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद ट्रक चालकों और टोल प्लाजा के अधिकारियों के बीच काफी देत तक बात चीत चलती रही जैसे तैसे ट्रक चालकों को समझाईस दी गई।
Tags
Kolaras