कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा में रविवार को अशोकनगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय बिगत विधानसभा चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के उपरांत लुकवासा में निवास करने वाले संतोष व्यास (पपोली) के यहां आशीर्वाद लेने के लिये पहुंचे, जहां संतोष व्यास ने उन्हें आशीर्वाद के साथ साथ कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय के विजय श्री होने पर बधाईयां देते हुये उनका शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान भी किया।
इस अवसर पर रामभरोसी शर्मा, संतोष व्यास, विशोक व्यास सहित अनेक लोक उपस्थित रहे।
Tags
Kolaras