विकसित भारत संकल्प यात्रा मोहराई गांव में पहुंची, भाजपा सरकार में योजनाओं का पैसा सीधे हितग्राहियों खाते में पहुंचता है :- पूर्व नपं अध्यक्ष शिवहरे - Kolaras



कोलारस - जनपद पंचायत कोलारस क्षेत्र के ग्राम मोहराई में बीते रोज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ‌ कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने लाभार्थियों व उपस्थित जनों को संबोधित किया तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। शिवहरे ने कहा कि पिछले 20 वर्ष पहले कांग्रेस के शासनकाल में गरीब कल्याण योजनाओं का पैसा सीधे खाते में नहीं पहुंचता था, अब भाजपा सरकार में चाहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, या मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि हो या उज्जवला गैस की सब्सिडी हो सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि पहुंचती है माननीय प्रधानमंत्री जी ने जन-धन योजना के द्वारा करोड़ों खाते हितग्राहियों के खुलवा दिए हैं जिससे कोई बीच में भ्रष्टाचार न कर सके माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी योजना का पैसा हो सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में सीधे पहुंचाया जाता है इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह चीमा,जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, ओ पी भार्गव,सिंधिया फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष पवन शिवहरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवीर निवौरिया,जिला पंचायत सदस्य नवल सिंह सोलंकी, संतोष तिवारी,मंडल महामंत्री राम सडैया, सोनू जैन, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं लाभार्थी जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म