नरेन्द्र धाकड़ के जीएनएम का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन गुम हो गया है जानकारी देने वाले को उचित ऐनाम दिया जायेगा - Kolaras



कोलारस - कोलारस के युवक का बैग हुआ गुम साथ ही बैग में रखे आवश्यक कागज भी बैग के साथ गुम हो गये है जिन्में युवक का जीएनएम का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन गुम होना महत्वपूर्ण बताया है। 

जानकारी के अनुसार कोलारस के युवक नरेन्द्र धाकड पिता जानकीलाल धाकड का जीएनएम का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन बैग के साथ गुम हो गया है बैग में युवक के कई आवश्यक दस्तावेजों सहित महत्वपूर्ण जीएनएम का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन है जो खो गया है। 

इनका कहना है कि - नरेन्द्र धाकड़ का कहना है कि मेरे सभी आवश्यक दस्तावेज एक बैग में रखे हुये थे जोकि गुम हो गया है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मेरा जीएनएम का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन है जोकि गुम हो गया है यदि किसी को उक्त दस्तावेज कही मिले तो 8770721724 नम्बर पर सूचित करें उक्त जानकारी देने वाले को उचित ऐनाम दिया जायेगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म