कोलारस पहली बार रिकाॅर्ड मतों से जीत पर महेन्द्र यादव का हुआ ऐतिहासिक स्वागत - Kolaras



कोलारस - कोलारस के नव निर्वाचित विधायक महेन्द्र यादव खतौरा बालों ने आधा लाख यानि की 50 हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज कर कोलारस विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में अभी तक दर्ज हुई जीत में पहला स्थान बना लिया है अभी तक कोलारस विधानसभा क्षेत्र से जितने भी विधायक चुनाव जीते थे उतने मतों से विधायक महेन्द्र यादव ने जीत दर्ज की है 50 हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज कर अपने ही स्व. पिता रामसिंह यादव द्वारा बनाये गये करीब 25 हजार मतों के जीत के आंकड़े को भी महेन्द्र यादव ने दो गुने मतों से जीत दर्ज कर पीछे छोड़ दिया है सिंधिया निष्ठ माने जाने वाले महेन्द्र यादव की जीत रविवार की देर शाम दर्ज हुई सोमवार को महेन्द्र यादव सिंधिया के दिल्ली दरवार में हाजरी लगाने के बाद मंगलवार को कोलारस नगर में मतदाताओं का आभार प्रकट करने कोलारस पहुंचे जहां जगह-जगह नवनिर्वाचित विधायक का कोलारस नगर में प्रथम आगमन पर स्वागत हुआ।


कोलारस के नवनिर्वाचित विधायक महेन्द्र यादव कोलारस नगर में करीब 12 बजे के उपरांत कोलारस के रामलीला मैदान में पहुंचे जहां पूर्व से उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महेन्द्र यादव विधायक कोलारस का काफिला कोलारस नगर की पुरानी वस्ती में प्रवेश हुआ जहां दुकानदारों से लेकर नगर के लोगो ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया पुरानी वस्ती से होते हुये काफिला धर्मशाला रोड़ होते हुये कोलारस के अस्थाई बस स्टेंड पुरानी एवी रोड़ पर काफिला पहुंचा जहां दुकानदारों से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया देर शाम काफिला कोलारस नगर के ह्रदय चैराहे जगतपुर चैराहे पर काफिला पहुंचा जहां जगतपुर के लोगो द्वारा स्वागत किया गया देर शाम काफिला प्रेस कार्यालय मानीपुरा हरीश भार्गव के यहां पहुंचा जहां पार्षद राजकुमार भार्गव द्वारा स्वागत किया गया उसके उपरांत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के मानीपुरा स्थित निवास पर महेन्द्र यादव का काफिला रात्रि के समय पहुंचा जहां स्वागत कि उपरांत विधायक महेन्द्र यादव मंगलवार को दिन भर हुये स्वागत के बाद अपने निवास खतौरा के लिये रवाना हुये महेन्द्र यादव के स्वागत काफिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड़, भाजपा नेता रामभरोसी शर्मा, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चैहान, भाजपा नेता रामलाल धाकड़, भाजपा नेता धर्मेन्द्र जैन, भाजपा नेता गोलू गुढ़ा वाले, नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहित वैश्य, भाजपा नेता गणेश धाकड़, व्यापारी सोनू खरैह वाले, अनिल विजरौनी वाले, पार्षद भानू जाट, पार्षद राजकुमार भार्गव, ओपी भार्गव, पवन शिवहरे, पार्षद राहुल जैन, सरजापुर सरपंच हरिशंकर चैवे, चंदैनी सरपंच प्रतिनिधि डाॅ. राजेश भार्गव, सुनील भार्गव सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता स्वागत के दौरान नवनिर्वाचित विधायक के साथ मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म