मेरी कहानी मेरी जुबानी
कोलारस - जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं से लाभ प्राप्त करके सफल होने वाले हितग्राही अपनी कहानी अपनी जुबानी सुना रहे हैं राज्य शासन द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है इनका लाभ पाकर महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ आर्थिक तौर पर मजबूत हो रही हैं।
जनपद पंचायत कोलारस के ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर के दौरान कोलारस निवासी राजकुमारी रावत ने स्वसहायता समूह से जुड़ने पर होने वाले लाभ को शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहानी के रूप में सुनाया।
कोलारस निवासी राजकुमारी रावत का कहना है कि समूह से जुड़ने से पहले वह आर्थिक रूप से बहुत परेशान थी समूह से जुड़ने पश्चात उन्हें सबसे पहले सोसायटी में काम करने का मौका मिला मजदूरी का काम भी समूह से जुड़ने के बाद ही उन्हें प्राप्त हुआ आज ऋण लेकर अपने स्वयं का ट्रेक्टर भी ले लिया है जामफल के बगीचा से उन्हें 30 से 35 हजार रूपए के आसपास आय प्राप्त हो रही है उन्होंने नर्सरी भी लगाई है जिसमें उन्हें सीताफल, अनार, आंवले के विक्रय से आय हो रही है उन्होंने अभी धान की खेती भी की है जिसमें उन्हें 2 लाख 20 हजार रूपए की आय भी हुई है आज मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश हैं इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
Tags
Kolaras