कोलारस - कोलारस-नगर की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को अग्रवाल महिला मंडल कोलारस द्वारा एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ महावीर जैन द्वारा माँ सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया इसके पश्चात बाहर से पधारे हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यों द्वारा किया गया। अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति गायत्री सिंघल, द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई तत्पश्चात् चिकित्सकों द्वारा उपस्थित जनों को स्वास्थ्य संबंधी के बारे में जानकारी दी गई चिकित्सकों में डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता (एन. डी. मेडिसिन) डॉ. दिनेश अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ. प्रणिता जैन (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) डॉ. रामकुमार गुप्ता (होम्योपैथिक चिकित्सक) डॉ. संध्या जैन (होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ प्रतीक जैन ₹ दंत रोग विशेषज्ञ ) डॉ. दीप्ती वंसल (व्लड बैंक प्रभारी) द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क शिविर में कुल 329 दवा वितरित कराई गई इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया लगभग दो दर्जन रक्तदादाताओं ने अपना रक्तदान किया महिलाओं ने भी आगे आकर अपना रक्तदान किया शिविर में आए रोगियों की वी.पी. एवं शुगर की जाँच की गई शिविर में एक रक्त दान शिविर भी आयोजित किया गया कार्यक्रम में भी दाऊदयाल विमरिया (एम. टी. एस.) धनराज गोन्चर (सी. एच.ओ.) भीमति पार्वती मंडलोई (एडी. एच. ओ.) भी
उमेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति वर्षा बिंदल द्वारा किया गया। अग्रवाल महिला मंडल आयोजक सरोज गोयल, मीना जैन, सविता जैन रेनू सिंघल, सरोज सिंघल, मनीषा जैन, सुमन जैन, चंदा जैन वर्षा बिंदल, शीला अग्रवाल, सरोज गुप्ता, शशि गुप्ता निधी जैन नीतू जैन ममता विदल, नीलम जैन,ललिता जैन रश्यि गोयल, लता गोयल अनीता बिंदल, ज्योति सिंघल, उषा जैन मीना जैन, कुमुद जैन अपूर्वा जैन हेमा गोयल, शिमला जैन, मधु जैन, दीपाली गोयल, रितु गुप्ता, रानी मित्तल ज्योति जैन, ज्योति जैन सर्राफ, मनी जैन मंजू जैन, लता जैन, प्रीति मित्तल, अंकिता जैन, कविता जैन ममता जैन, हेमा जैन, ववीता जैन रुचि सिंघल आर्ची वैश्य सीता वैश्य शामिल है।
Tags
Kolaras