कोलारस - कोलारस के मानीपुरा स्थित शासकीय सीएम राईज एवं उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विधायल के 100 छात्र-छात्राओं को शासन की मंशानुसार यानि की शासन द्वारा शिक्षा के साथ - साथ विज्ञान एवं तकनीकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों के बारो में भी जानकारी प्रदान किया जाना आवश्यक है इस हेतु शासन द्वारा कई प्रकार की योजनाऐं चलाई जा रही है।
शासन की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों में विज्ञान और तकनीकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की समझ विकसित करने के उद्देश्य से बीते रोज सीएम राइज स्कूल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस के 100 छात्र-छात्राएं एवं पांच शिक्षकों के साथ एक्सपोजर विजिट पर गए जहां विद्यार्थियों ने छतरी कृषि विज्ञान केंद्र एवं संग्रहालय की जानकारी विस्तार से समझी एवं कृषि वैज्ञानिक कैसे बने कृषि को रोजगार का जरिया कैसे बनाएं इसे भी वैज्ञानिकों से जाना वहीं दूसरी ओर सतनवाड़ा स्थित आरजीपीवी इंजीनियरिंग कॉलेज सतन बाड़ा का भ्रमण कर फैकल्टी से तकनीकी सलाह प्राप्त की और विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार करियर का चुनाव करें अपनी तकनीकी योग्यता को कैसे आम आदमी के लिए कारगर बनाएं इसके भी गुरु सीखे इस औद्योगिक भ्रमण में आरजीपीवी कॉलेज सतन बाड़ा के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश सिंह, प्रोफेसर एसके धाकड़ प्रोफेसर संजीव गुप्ता का मार्गदर्शन और समन्वयक दीपांशु खरे और स्टाफ का विशेष योगदान रहा सीएम राइज विद्यालय कोलारस के प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ के साथ पीटीआई अवनीश मिश्रा श्रीमती रीमा सेंगर श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह दादोरिया और अरविंद जाटव बच्चों की देखभाल मार्गदर्शन और सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।