कोलारस - आए दिन कोलारस क्षेत्र के विद्यालयों को लेकर शिकायते मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए कोलारस अनुविभागीय अधिकारी अहिरवार ने कोलारस क्षेत्र के शासकीय एकीकृत विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
आज 19 दिसम्बर मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी महोदय कोलारस मोतीलाल अहिरवार एवम् नायब तहसीलदार कोलारस लज्जाराम राजौरिया द्वारा तहसील कोलारस अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंघराई का निरीक्षण समय 3:50 बजे शासकीय विद्यालय बूड़ीराई का निरीक्षण समय 03.57 बजे, शासकीय विद्यालय राई का निरीक्षण समय 4.02 बजे किया गया।
उपरोक्त निरीक्षण में विद्यालय परिसर के बाहर ताला लगा पाया गया, संबंधित स्टाफ, शिक्षक और छात्र अनुपस्थित पाए गए ग्राम वासियों ने अवगत कराया की उक्त विद्यालय रोज 02 से 03 बजे तक बंद हो जाते है।
निरीक्षण में अनुपस्थित स्टाफ, शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी ।
Tags
Kolaras