कोलारस - नगर परिषद कोलारस द्वारा बनाए गए वाचनालय भवन नदी पम्प पर पेंशनर दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा व रीजनल मैनेजर मनीष राठौर शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय सचिव वी .के गोयल ने की ,मंच का संचालन राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे द्वारा समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर और शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी बुजुर्गों का सम्मान का यह दिन मैने पूजनीय पिताजी को समर्पित किया है और मुझे इस दिन पिता के समान सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी व बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं की बुजुर्गों को सम्मान देने का इस दिन मुझे मौका मिलता है हम सभी को बड़े बुजुर्गों के महत्व को समझना चाहिए और उनसे सीख लेने का सुनहरा अवसर गवाना नहीं चाहिए क्योंकि बुजुर्ग उनके जीवन में महत्व रखते हैं वे उन पर बोझ नहीं बल्कि समाज की अमूल्य संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं पेंशनर संघ के प्रांतीय सचिव श्री गोयल ने कहा कि हर वर्ष मैं दो बार इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे द्वारा किया जाता है। जो कि बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष बीएस चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र रिजाले ,उपाध्यक्ष राधा कृष्ण भार्गव, एन.एम सिद्दीकी कैलाश नारायण शर्मा,के. एन भार्गव,महबूब कुरैशी, बृजमोहन जाट,आनंद तिवारी ,आदि सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी गण एवं नगर परिषद कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
Kolaras