जिला कलेक्टर के निर्देशन और एसडीएम के मार्गदर्शन में मुहिम जारी
कोलारस - पूरे जिले में कलेक्टर रविंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण और कब्जा को लेकर कार्यवाही जारी है कोलारस में भी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया मय दल बल के साथ अतिक्रमण विरोधी मुहिम को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे है जिसके चलते पीड़ित लोगों का राजस्व विभाग पर विस्वास बड़ने लगा है।
इसी क्रम में विगत दिवस ग्राम कोलारस के भूमि सर्वे नंबर 1567 रकवा 0.1251हे भूमि जिसकी कीमत करोड़ों में है को एसडीएम के निर्देश पर कब्जा मुक्त कराने की बड़ी कार्यवाही संपादित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वेस्कीमती जमीन पर हरिराम पुत्र शिव नारायण धाकड़ ने काफी समय से अवैध कब्जा कर रखा था।
उक्त भूमि का मूल स्वामी हरगोविंद पुत्र ख्यालीराम धाकड़ था जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था जिसके परिपालन में नायक तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया अपने अमले आरआई महेंद्र कोरकू, आरआई गोविंद आदिवासी, पटवारी शैलेंद्र धाकड़, योगेंद्र शाक्य, गिर्राज धाकड़ एवम् नेकराम आदिवासी तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
काफी विरोध के बाद राजस्व अमले और पुलिस बल ने पीड़ित हरगोविंद धाकड़ की कीमती जमीन कब्जा मुक्त कराकर उसे सौप दी।
पूर्व में कोलारस के ग्रामीण अंचलों में भी नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया इस प्रकार की कार्यवाही को अंजाम दे चुके है जिसके चलते कब्जा धारियों में राजस्व विभाग का भय व्याप्त है।