भाजपा नेताओं का दावा कोलारस, शिवपुरी, पिछोर जीतेंगे हम, कांग्रेसियों ने कहा करैरा, पोहरी में देंगें करारी शिकस्त - Kolaras




शिवपुरी - रविवार की सुबह 08 बजे से कर्मचारियों के द्वारा डाले गये मतों से गणना प्रारम्भ होगी प्रारम्भिक रूझान 09 बजे से आना प्रारम्भ हो जायेंगे और जिन विधानसभाओं में एक बोटिंग मशीन से मत डाले गये है उनके परिणाम रविवार की शाम से पहले मिलने की सम्भावना है और जिन विधानसभाओं में दो बोटिंग मशीनों के द्वारा मत डाले गये है उनके परिणाम आने में समय लग सकता है कुल मिलाकर रविवार की सुबह 08 बजे से रूझान तथा रात्रि 08 बजे तक 12 घण्टे के अंदर विधायकों से लेकर सरकार बनने का फायनल निर्णय हम सबके सामने होगा। 

भाजपा नेताओं को दावा कोलारस से महेन्द्र यादव, शिवपुरी से देवेन्द्र जैन, पिछोर से प्रीतम सिंह लोधी की जीत का दावा - रविवार की सुबह से लेकर विधानसभा चुनावों के रूझान आना प्रारम्भ हो जायेंगे और शाम होने तक रूझान परिणाम में बदल जायेंगे एग्जिट पोल 30 नवम्बर की शाम को जारी हो गये थे किन्तु विधानसभा बार जीत हार की बात करें तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार महेन्द्र यादव चुनाव जीतते हुये दिखाई दे रहे है जबकि शिवपुरी से भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र जैन के जीतने की सम्भावना है इसी क्रम में पिछोर से भाजपा उम्मीदवार प्रीतम सिंह लोधी दो चुनाव हारने के बाद इस बार पिछोर विधानसभा जीतने की सम्भावना नजर आ रही है।

पोहरी से कैलाश कुशवाह, करैरा से प्रागीलाल जाटव के जीतने की सम्भावना - पोहरी विधानसभा सीट से इस बार दो बार से लगातार टक्कर दे रहे कांग्रेस उम्मीदवार को पोहरी विधानसभा में दो धाकड़ उम्मीदवार होने का लाभ जीत के रूप में दिखाई रहा है जबकि करैरा विधानसभा सीट से विधायक प्रागीलाल जाटव को अपने समाज का बहुसंख्यक बोट होने के साथ-साथ अन्य समाज के बोट बैंक के सहारे जीतने की सम्भावना नजर आ रही है एग्जिट पोल भी शिवपुरी जिले में तीन सीटें भाजपा तथा दो सीटें कांग्रेस के जीतने का दावा कर रहे है यदि एग्जिट पोल के साथ-साथ नेताओं के दावें एवं मीड़िया की रिपोर्ट मिलाये तो तीनों के आंकड़ों से लेकर दावा के हिसाव से कोलारस, शिवपुरी, पिछोर भाजपा उम्मीदवारों के खाते जाती हुई दिखाई दे रही है जबकि पोहरी एवं करैरा कांग्रेस उम्मीदवारों को मिलती हुई नजर आ रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म