गुना विधानसभा के मावन तथा बमोरी विधानसभा के करोला ग्राम में सांसद डॉ केपी यादव विकसित 'भारत सङ्कल्प यात्रा' के तहत सम्मिलित हुए
गुना - देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है,मोदी सरकार का नारा 'सबका साथ सबका विकास' प्रतिदिन देश की नई उंचाईयों को छू रहा हैं, जिससे हर नागरिक आत्मनिर्भर और समर्थ बना हैं। उक्त उद्गार गुना-शिवपुरी- अशोक नगर के सांसद डॉक्टर केपी यादव द्वारा गुना विधानसभा के ग्राम मावन तथा बमोरी विधानसभा के करोला में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने योजनाओं से संबंधित लगाए हुए स्टालों का निरीक्षण किया।
इसके दौरान कार्यक्रम में फाकी बोर्ड के सदस्य मनोज दुबे, जिला मंत्री आनंद रघुवंशी,मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा, मण्डल अध्य्कः हरिसिंह यादव,सांसद प्रतिनिधि मनुसिंह पड़ोन,राजू यादव, रमेश मालवीय, तीर्थ नारायण शर्मा, कैलाश रघुवंशी, सरपंच रविंद्र रघुवंशी,जनपद सदस्य सहदेव कुशवाहा एवं सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, कार्यकर्ता व देवतुल्य जनता-जनार्दन की भी गरिमामयी उपस्थित रही।
पूर्व प्रधानमन्त्री वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धाञ्जलि
बमोरी विधानसभा के कंकाली माता मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद डॉक्टर के पी यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश में आदर्श व मूल्य आधारित राजनीति एवं विकास व सुशासन के युग का प्रारंभ करने के लिए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को सदैव याद किया जाएगा, वे हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत हैं।
इस अवसर पर बमोरी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।