CM शिवराज का लाडली बहनों को संदेश, बोले- आपने जो आशीर्वाद दिया वो अद्भुत हैं, 10 तारीख फिर आ रही है - MP News



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर लाडली बहनों का आभार जाताया मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा कि 'मेरी लाड़ली बहनाओं आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया वो अद्भुत है अभूतपूर्व समर्थन आपने दिया है, बहनों मैं आभारी हूं उन्होंने कहा कि आपके भाई की सदैव ये कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे, कोई काटा ना रहे महिला सशक्तिकरण के लिए जब तक मेरी सांस रहेगी, मैं काम करता रहूंगा मेरी बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है लाडली बहन की राशि अब आपके खाते में फिर डाली जाएगी जो कहा है कि क्रमशः बढ़ाते बढ़ाते इसको 3000 तक ले जाएंगे, यह संकल्प पूरा करेंगे आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे, यही भाई की इच्छा है  धन्यवाद...। 

लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी सम्मानित
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का समत्व भवन में सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव वीरा, प्रमुख सचिवल महिला एवं बाल विकास दीपाली रस्तोगी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा  कि लाड़ली बहना योजना की चर्चा सभी ओर है, यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई है, इतिहास में यह सामाजिक क्रांति के रूप में दर्ज होगी। योजना ने महिलाओं का आत्मविश्वास-आत्मसम्मान बढ़ाया है। महिलाओं के प्रति परिवारजन तथा समाज का व्यवहार एवं दृष्टिकोण बदला है। महिलाओं ने योजना का लाभ उठाकर अपने काम आरंभ किए हैं और वे आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हुई हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म