देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास खंगार समाज द्वारा बदरवास नगर में महाराजा खेत सिंह जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें पंचमुखी हनुमान मंदिर पर महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को प्रारंभ किया गया यह शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग एवी रोड से होती हुई गोलंनदास बाबा मंदिर के पास गिरिराज मैरिज गार्डन पहुंची जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधानसभा के विधायक के महेंद्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और विशेष अतिथि बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव (भोले भैया) कार्यक्रम संयोजक के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष मीराबाई परिहार और कार्यक्रम की अध्यक्षता बदरवास नगर परिषद अध्यक्ष प्रयाग बाई परिहार ने की कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता गजानंद की वंदना प्रस्तुत की गई उसके उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव ने कहा की परिहार समाज का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा और मैं आप लोगों के लिए हर समय तैयार रहूंगा इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र रघुवंशी जी ने कहा कि परिहार समाज द्वारा मुझसे पूर्व में जो मांग की गई थी उसको मैंने समय सीमा के पूर्व ही पूरा किया है और आगे भी समाज मुझे जो कार्य करने के लिए कहेगा मैं उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करुंगा कार्यक्रम की विशेष अतिथि बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा की वार्ड क्रमांक 2 स्थित सामुदायिक भवन का नाम महाराजा खेत सिंह के नाम किया जाएगा और यह सामुदायिक भवन खंगार समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में आएगा कार्यक्रम में समाज कक्षा 10 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा सरगम परिहार और वर्षा परिहार अटलपुर को शील्ड और पुरूष्कार श्री अवधेश सिंह परिहार द्वारा देकर भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करें ऐसी शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात खंगार समाज की बदरवास ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन हेतु प्रहलाद सिंह परिहार और रमेश परिहार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया जिन्होंने मुकेश परिहार बदरवास को ब्लॉक अध्यक्ष, मुनेश परिहार बिजरौनी को महासचिव, बंटी परिहार, दिलीप परिहार श्रीपुर, राजकुमार परिहार तरावली, भूपेंद्र परिहार ठाटी, रामसेवक परिहार इंदार (सरपंच) को उपाध्यक्ष हरिओम परिहार पायरा को मीडिया प्रभारी, कमलेश परिहार बदरवास सचिव, राजेश परिहार अटारई को सहसचिव, सोनू परिहार बदरवास को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र परिहार बिजरावन को सहकोषाध्यक्ष, बंटी परिहार श्रीपुर को सहसचिव बनाया गया कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष अरूण परिहार ने नवीन अध्यक्ष मुकेश परिहार का प्रस्ताव रखा जिसका सभी समाज बंधुओं ने समर्थन किया कार्यक्रम में हजारों समाज के बंधु और बहनों ने भाग लिया कार्यक्रम के उपरांत सभी ने सहभोज किया।
Tags
Badarwas