हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिर्राज शर्मा बने डीएम - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास डाक्टर गिर्राज शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ ने डीएम की परीक्षा बंगाल मेडिकल यूनिवर्सिटी से पास कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया बतादे की फतेह पुर स्थित शिवपुरी आशिर्वाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर केके शर्मा के एकलौते पुत्र हैं डाक्टर गिर्राज शर्मा ने बंगाल मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगातार तीन साल की अकथ लगन मेहनत से व अपने माता-पिता व परिजनों के आशीर्वाद से आज यह मुकाम हासिल किया है डाक्टर गिर्राज शर्मा के डीएम बनने पर ब्राह्मण समाज के साथ समाजसेवीयों व राजनीतिक नेताओं ने व सभी मित्रों एवं नाते रिश्तेदारों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं के साथ जीवन में एसे ही ऊंचाईयों पहुंचने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म