बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाले बदरवास के पास कैलधार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर सप्तम वार्षिक महा महोत्सव का उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाए इसको लेकर कैलधार पर श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज की उपस्थिति में बैठक का आयोजन सम्पन्न हुआ।
महा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू -
कैलधार पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सप्तम वार्षिक महा महोत्सव की तैयारी शुरु गुरु जी के समक्ष आसपास के सभी क्षेत्रवासियों द्वारा बैठक संपन्न हुई।
Tags
Badarwas