शिवपुरी में ग्वालियर फोरलेन मार्ग पर सतनवाड़ा के पास खूबत घाटी के नजदीक मंगलवार को एक प्याज से भरा ट्रक पलट जाने से इस ट्रक में भारी प्याज सड़क पर फैल गई। इस दौरान यहां पर आसपास के ग्रामीण और लोग जुट गए, जिन्होंने प्याज के लिए लूटमार मचा दी और प्याज भरकर लोग ले गए।
बता दें कि फोरलेन हाइवे पर अचानक इस ट्रक के पलट जाने से इसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क पर फैली प्याज तो मची लूटपाट
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से प्याज भरकर एक ट्रक क्रमांक आरजे-52 जेए-9613 ग्वालियर की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह ट्रक अनियंत्रित होकर फोरलेन हाइवे पर खूबत घाटी और दरगाह के पास पुल की बाउंड्री से टकराने की बाद पलट गया। प्याज से भरे ट्रक के पलट जाने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को पहुंची तो ग्रामीणों के द्वारा मौके पर पहुंचकर प्याज से भरे बोरों को लूटना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ ही देर में सतनवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिनके द्वारा ग्रामीणों को मौके से हटाया गया।
नींद का आया झोंका
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां पर प्याज उठाने वालों को भगाया। इसके बाद घटना में घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाया गया। बताया गया है कि ट्रक सवार एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस हादसे की वजह ट्रक ड्राइवर को नींद का झोंका आना रहा।
Tags
Shivpuri