जंगल में धूमता हुआ तेंदुआ सिसकारियों द्वारा झाड़ियों के पास लगाए गए तार के फंदे में फंसा - Badarwas





देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास वन परिक्षेत्र के ग्राम सेवन,बसाई के जंगल में आज दोपहर कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक तेंदुए को फंसा देखा  ग्रामीणों ने तुरंत वनविभाग में इसकी सूचना दी इसके बाद तेंदुए के रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची लेकिन झाड़ियों के पास में सिसकारियों द्वारा जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए लगाए गए फंदे में तेंदुआ इस कदर फंसा हुआ है कि बिना ट्रेंकुलाइज करे तेंदुए को निकालना मुश्किल है ।

रेंजर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुआ झाड़ी में फंसा हुआ है इसलिए उसके पास जाने में खतरा है तेंदुआ एकाएक हमला बोल सकता है इसलिए किसी को भी तेंदुए के पास जाने की अनुमति नहीं हैं कुनो नेशनल पार्क से विशेषज्ञ की टीम बुलाई गई है जो पहले तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करेगी उसके बाद तेंदुए को झाड़ी से निकाला जाएगा उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि तेंदुआ झाड़ी में कैसे फंसा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म