विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अशोकनगर विधानसभा के सिरसी पछार तथा नारायणपुर गांव में सम्मिलित हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव
अशोकनगर - अशोकनगर विधानसभा के ग्राम सिरसी पछार व नारायणपुर ग्राम में आज आयोजित "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम में सांसद डॉ.के.पी.यादव सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने समस्त लाभार्थियों व उपस्थित जनों को संबोधित किया तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य भारत का प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बन स्वयं समर्थ बने इसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं का न केवल घोषणा की अपितु उनका पारदर्शिता पूर्ण क्रियान्वयन किया है जिससे धरातल पर आम जनता के जीवन में परिवर्तन दिखाई दे रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीला जाटव, मंडल अध्यक्ष सनत शर्मा, रामवीर सिंह धनोरिया, सांसद प्रतिनिधिगण तीर्थनारायण शर्मा, अरुण अग्रवाल, अनिल रघुवंशी, सरपंच प्रतिनिधि हरविंदर सिंह, एसडीएम अनिल बंवरिया, जनपद सीईओ संदीप यादव एवं सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद डॉ.के.पी.यादव ने अंडरपास का किया निरीक्षण
अशोकनगर के रेलवे अंडरपास का सांसद डॉ.के.पी.यादव ने निरीक्षण कर चल रहे कार्य की जानकारी ली एवं अंडरपास के शीघ्र शुरुआत के लिए एसई बिजली विभाग व रेल्वे अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे लोकसभा चुनाव के पूर्व यह सौगात आमजन को प्राप्त हो सके। निरीक्षण में एस.एस.ई चेतन जैन, स्टाफ व सांसद प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Tags
Ashok Nagar