साहिबजादों का बलिदान हमें राष्ट्र धर्म पर जीने की प्रेरणा देता है :- सांसद डॉक्टर केपी यादव - Ashok Nagar



वीर बाल दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव


अशोकनगर - 26 दिसंबर को सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के साहिब जादों के बलिदान दिवस की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष की गई घोषणा के फल स्वरुप 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम का आयोजन  स्थानीय पवारगढ़ स्थित गुरुद्वारा साहिब में किया गया.  जहां पर सर्वप्रथम सांसद डॉक्टर पी यादव ने माथा टेककर बलिदानी गुरु पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 उसके बाद उद्गार व्यक्त करते हुए सांसद डॉ केपी यादव ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का ऋण भारतवर्ष कभी नहीं उतर सकता गुरु जी ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अपने पूरे परिवार को राष्ट्र धर्म पर कुर्बान कर दिया।हमें बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीने और मरने की आवश्यकता है।

 इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी,चंदेरी विधायक जगन्नाथ रघुवंशी वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला प्रभारी मलकित सिंह संधू,पूर्व विधायक जजपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी,सनत शर्मा सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य धर्माबलम्बी उपस्थित रहे।


सांसद डॉक्टर के पी यादव ने किया निरीक्षण,  सांसद डॉक्टर केपी यादव ने आज जिला जेल पहुंचकर अशोकनगर में जिला जेल का औचक निरीक्षण कर कैदियों को दी जा रही बुनियादी व्यवस्थाएं भोजन एवं साफ सफाई आदि की गुणवत्ता देखी। जेल स्टाफ व कैदियों की समस्याओं से रूबरू हुए ।

इस अवसर पर उनके साथ जेलर सफीक अहमद सिद्दीकी, जेल के कर्मचारी, सांसद प्रतिनिधि और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

इसके पश्चात सांसद डॉ केपी यादव ने अशोकनगर में बरखेड़ी पर बनने जा रहे जिला अस्पताल की भूमि का निरीक्षण कर जानकारी ली एवं रास्ते, नाले, व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की निरीक्षण के दौरान उनके साथ साथ जिला मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज छारी, ईई पी0आई0यू0 अशोकनगर बी.के. माथुर एवं  सांसद प्रतिनिधि व अन्य जन प्रतिनिधि साथ रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म