मोदी की गारंटी शत-प्रतिशत पूर्ण होने वाली गारंटी है :- सांसद डॉ केपी यादव - Ashok Nagar


'विकसित भारत सङ्कल्प यात्रा' में सम्मिलित हुए सांसद डॉ केपी यादव


देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशानिर्देश अनुसार 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' देश भर में निकाली जा रही है उसी के तहत आज अशोकनगर विधानसभा के ग्राम वामोरी ताल कार्यक्रम में सांसद डॉ केपी यादव सम्मिलित हुए तथा योजनाओं से संबंधित लगाए हुए स्टालों का निरीक्षण कर योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर केपी यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी शत-प्रतिशत पूर्ण होने वाली गारंटी है, हम सौभाग्यशाली हैं हमें देश का ऐसा प्रधानमंत्री मिला है  वह जो कहता है करके दिखाता है, यानी मोदी जी जो गारंटी लेते हैं उसे सौ प्रतिशत धरातल पर क्रियान्वयन करके भी दिखाते हैं, आज विश्व में भारत के प्रति लोगों का दृष्टिकोण परिवर्तित हुआ है,देश तीव्र गति से प्रगति कर रहा है जिसका एहसास देश के प्रत्येक नागरिक को है और इस प्रगति में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता भी है।

' विकसित भारत संकल्प यात्रा' प्रधानमंत्री मोदी जी की उसी गारंटी का प्रस्तुतीकरण है।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित  सांसद प्रतिनिधि तीर्थनारायण शर्मा, पार्षद आशुतोष देवलिया एवं धर्मवीर सिंह रघुवंशी,नरेंद्र रघुवंशी,शिवराम रघुवंशी , संदीप रघुवंशी एवं सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, कार्यकर्ता व देवतुल्य जनता-जनार्दन की भी गरिमामयी उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म