कैलधार कपिल मुनि आश्रम का सातवाँ वार्षिक उत्सव एवं मेला 6 से 14 जनवरी तक - स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील क्षेत्र के ग्राम कैलधार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान कपिल मुनि आश्रम कैलधार पर आगामी उत्सव को लेकर स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज ने क्षेत्र वाथियों की मिटिंग ली जिसमें क्षेत्र कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया एवं यज्ञ और मेले को लेकर चर्चा की स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज ने बताया की यह मेला गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसमें 6 तारीख को टुङ्यावद सिद्ध बाबा से कपिल मुनि मन्दिर तक विशाल कलश मात्रा होगी तदुपरान्त पूजन पाठ एवं उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिये भण्डारे का आयोजन होगा, दिनांक 7 से 13 तक प्रति दिन दोपहर 12 बजे तक हवन पूजन एवं 1 बजे से 5 बजे तक कथा भण्डारे का आयोजन होगा 14 जनवरी को मकर मेले पर पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ यज्ञ सम्पन्न होगा यह आयोजन समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से विगत 7 वर्षों से ऐसे ही चला आ रहा है रोज के भण्डारे की व्यवस्था क्षेत्र वासियों एवं आस पास के ग्रामिणों के माध्यम से होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म