मंगलवार 5 दिसम्बर को टकनेरी में सजेगा भैरव जी का दरबार - Ashok Nagar


प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्ग शीर्ष अष्टमी कृष्ण पक्ष श्री भैरव जयंती मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को धूमधाम से टकनेरी स्थित भैरव जी के मंदिर पर मनाई जावेगी,उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंडित रामचंद्र शास्त्री ने बताया कि इस अवसर पर भैरव पूजन एवं भैरव अष्टक पाठ प्रातः 11:00 बजे,संगीतमय सुंदरकांड पाठ दोपहर 2:00 बजे एवं हर हर महादेव 6:00 बजे तथा महाआरती सायं 6:15 पर संपन्न होगी।भैरव उत्सव समिति ग्राम टकनेरी द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से भैरव जयंती कार्यक्रम मैं सम्मिलित होकर दर्शन पूजन लाभ लेने की अपील की है।

 ज्ञातव्य है कि पूज्य पंडित कैलाशपति नायक के आचार्यत्व में कई बरसों से टकनेरी में भैरव अष्टमी पर श्री भैरव दरबार सजाया जाता है,यहां पर आसपास तथा अन्य स्थानों से भी श्रद्धालु पहुंचकर पूजन दर्शन कर धर्म लाभ लेते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म