मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभाग करीब-करीब तय हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को विभाग का बंटवारा हो गया है. अब महज औपचारिकता शेष रह गई है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पास बड़े विभाग रख सकते हैं. वे अपने पास परिवहन, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग रख सकते हैं. मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गृह और वित्त विभाग, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को स्वास्थ्य विभाग, इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संपतिया उईके को तकनीकि शिक्षा एंव कौशल विभाग, कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग, विश्वास सारंग को खेल विभाग दिया जा सकता है।
सीएम ने की पुष्टि
खंडवा के सिंगाजी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी मंत्रियों को विभाग का आवंटन कर दिया गया है। 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई। सभी को काम का आवंटन कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अगले पांच साल में प्रदेश को आगे ले जाएंगे और डटकर काम करेंगे।
इन मंत्रियों को मिल सकता है ये विभाग
सूत्रों के मुताबिक उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास गृह एवं वित्त, राजेंद्र शुक्ला के पास स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का विभाग मिल सकता है। वहीं कैबिनेट मंत्री की बात करें तो कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य की जिम्मेदारी, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण, राकेश सिंह को लोक निर्माण, विजय शाह को सहकारिता, एदल सिंह कसाना को किसान कल्याण, प्रदुम्न सिंह तोमर को स्कूल शिक्षा, तुलसी सिलावट को जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत को पीएचई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अधिकृत सूची सामने नहीं आई है।