कोलारस - कोलारस के ग्राम लुकवासा में शुक्रवार को 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के दिन लुकवासा में अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्पूर्ण हिन्दू समाज शामिल होने हेतु शुक्रवार को आमंत्रित करने के लिए अक्षत पूजित कलश पूजन व वितरण कार्यक्रम में रखा गया जिसमें लुकवासा सहित आस पास के क्षेत्र के समस्त हिन्दू भाईयों ने भाग लिया जिसमें लुकवासा सरपंच हरिओम रघुवंशी द्वारा भगवान श्रीराम जी का झण्डा लेकर तथा गोलू यादव बड़ैरा द्वारा कलश लेकर सभी सनातन धर्म प्रेमियों को अयोध्या में भगवान श्रीरामजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया।
बता दे कि - अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12रू20 बजे की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।