शिवपुरी - संसद का शीत सत्र चल रहा है गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉ.के.पी.यादव हमेशा की तरह संसद में सक्रिय नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि संसद के प्रत्येक सत्र में चाहे शून्यकाल हो, प्रश्नकाल हो या नियम 377 के तहत अपने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित ज्वलंत मुद्दों को सांसद डॉ.के.पी.यादव उठाते रहे हैं इसी क्रम में सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने मांग रखी कि शिवपुरी जिले के देहरदा तिराहे से अशोकनगर जिले के बंगला चौराहे तक की दूरी लगभग 110 किलोमीटर है, इस मार्ग को फोरलेन करने तथा जिला मुख्यालय अशोकनगर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की जनता द्वारा कई वर्षों से मांग की जा रही है, यह मार्ग फोरलेन होने से शिवपुरी और अशोकनगर के दो राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच3 आगरा मुंबई और एनएच346 दिनारा से बंगला चौराहे होते हुए भोपाल मार्ग से जुड़ जाएंगे, इसके कारण ग्वालियर और दिल्ली से आने वाले वाहनों को भोपाल तक पहुंचने में कम समय लगेगा और ईंधन की भी बचत होगी। मेरी संसदीय क्षेत्र के माधव नेशनल पार्क जिला अशोकनगर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल थुबोनजी, ईसागढ़ में आनंदपुर ट्रस्ट और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल करीला धाम है, जिला अशोकनगर में ए क्लास की अनाज मंडी है जहां पर शरबती गेहूं का काफी उत्पादन होता है और पूरे देश में इसका निर्यात होता है अथवा व्यापारियों को दूरस्थ जिलों में जाना आना पड़ता है अशोकनगर जिले में जनजाति समुदाय की काफी संख्या में ग्राम है,जिनके विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत देहरदा तिराहे से बंगला चौराहे तक फोरलेन मार्ग का निर्माण किया जाए जिससे जिला मुख्यालय अशोकनगर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करें।