शिवपुरी - शिवपुरी जिले में पिछले दो दिन से बारिश रूक-रूक कर जारी है, जिससे न केवल तापमान में गिरावट हुई है शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है ऐसे में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने नौनिहालों को राहत देते हुए 8 वी तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे से पूर्व न करने का आदेश जारी कर दिया है मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग के 3 जनवरी को जारी आदेश के अनुपालन में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि शिवपुरी में तापमान में गिरावट एवं शीतलहर के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय, केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्री-प्राइमरी से 8 वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से पूर्व संचालित न की जाएं यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
Tags
Shivpuri