कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया - Kolaras



कोलारस - कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार 01 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस एच.आई.व्ही. संक्रमण को रोकने के लिए एक उपाय की खोज की इस बीमारी को रोकने के लिए जागरूकता हो क्योंकि एड्स वायरस से फैलता है इससे कैसे बचा जा सकता है लोगों को जागृत करने के उद्देश्य से लाल टेग लगाकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज सेवीयो ने जागरूकता अभियान चलाया जिसमें डॉ. वीएमओ, डॉ. सुनील खडोलिया,  समाज सेवी ओ.पी भार्गव, डॉ शशी वीपीएम रजनी, श्रीवास्तव वीई खत्री वीसीएम विवेक पचौरी दाऊदयाल खैमारिया, श्रीमती चन्द्रकान्ता अग्नोत्री, द्विपति अहिरवार, सुल्ताना वाई, लखन जाटव, महेश जाटव, विनोद प्रजापति मनिंदर सिंह अनीता केन, विनोद शर्मा, अनुराग व्यास, देवेन्द्र गिरि, पवन शर्मा, वलवीर हरगोविन्द शर्मा सहित कोलारस स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।  


विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता सत्र शुक्रवार को आईटीबीपी शिवपुरी में, विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत 15 दिसम्बर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस (01 दिसम्बर 2023) के अवसर पर जिले में 01 से 15 दिसम्बर तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस हेतु थीम ‘‘लेट कम्यूनिटीज लीड’’ निर्धारित की गई है जिसके तहत जागरूकता सत्र 2 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे आईटीबीपी शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।

विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत एचआईवी एवं एड्स की रोकथाम में समुदाय को अग्रिम पंक्ति में रखते हुए नेतृत्व करने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है। थीम के अनुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों में समुदाय विशेष की भागीदारी यथासंभव सुनिश्चित कराई जानी है। जिले में कार्यरत टी.आई परियोजना, लिंक वर्कर स्कीम एवं विहान टीम अथवा एआरटी सेंटर, आईसीटीसी एवं समस्त स्टेक होल्डर्स तथा अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता से जिले में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म