मतगणना व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश - Shivpuri



शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी मतगणना स्थल पीजी कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे मतगणना व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

विधानसभा क्षेत्र-26 पिछोर एवं विधानसभा क्षेत्र-27 कोलारस के मतगणना हॉल्स के पीछे महाविद्यालय की बाउंड्री बॉल को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। मतगणना हॉल में स्थित खिडकियों को जालियों से कवर करने, विधानसभा क्षेत्र-24 पोहरी एवं विधानसभा क्षेत्र-25 शिवपुरी के मतगणना हॉल में मतगणना हेतु लगाई गई टेबल का आकार बड़ा होने से मतगणना में परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए समुचित छोटी टेबल की व्यवस्था, सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना हॉल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, टैबुलेशन हेतु लीज़ लाईन, नेटवर्क, आवश्यक उपकरणों आदि की व्यवस्था की जाये। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर में  एलईडी, पर्याप्त कुर्सी तथा बाहर टेट भी लगाया जाए, जिसमें बैठने हेतु कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाए। समस्त विधानसभा क्षेत्रो के मतगणना स्थल की जानकारी हेतु दिशा सूचक बैनर एवं फ्लेक्स लगाये जाए, जिनमें विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक का उल्लेख हो ताकि मतगणना कर्मी एवं मतगणना एजेंट आसानी से अपनी-अपनी विधानसभा में पहुँच सके। मतगणना कर्मियों, पत्रकारगण एवं मतगणना एजेंट के प्रवेश द्वार एवं वाहन पार्किंग स्थल की पृथक-पृथक व्यवस्था की जाये। उक्त व्यवस्था हेतु कार्यपालन यंत्री लोनिवि एवं यातायात प्रभारी पुलिस स्थल का भलीभांति निरीक्षण कर लें। कक्षों में पेयजल व्यवस्था में कार्यपालन यंत्री, पीएचई एवं सीएमओ को निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म