पंकज शर्मा के निधन पर ब्राह्मण समाज में शोक की लहर
शिवपुरी - गणेश कॉलोनी मैं निवासरत पंकज शर्मा, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में छत्तीसगढ़ में सेवारत थे जिनका बीमारी के कारण दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में गत दिवस निधन हो गया पंकज शर्मा सुमेड़ निवासी राम भजन शर्मा जी के पुत्र थे जो बीएसएफ में छत्तीसगढ़ पोस्टेड थे। ड्यूटी के दौरान बीमार हुए पंकज शर्मा दीपावली पर घर आए थे जहां उन्हें डेंगू हो गया था। जो हाल में ग्वालियर में निवास रात थे जिन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और उनका स्वर्गवास हो गया पंकज शर्मा राजू शर्मा पिपरघार के भांजे थे जिनका अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सोमवार को ग्वालियर में किया गया।
शिवपुरी के सपूत पंकज शर्मा के निधन की खबर मिलते ही ब्राह्मण समाज में शोक की लहर फैल गई है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, महासचिव राज कुमार सडै़या, डॉ. बी.के.शर्मा, पंडित राम प्रकाश शर्मा करसेना, कैलाश नारायण भार्गव,सुरेश कुमार भार्गव, नरहरी प्रसाद अवस्थी, महेंद्र शर्मा, कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा, राजेंद्र पांडे, सतीष सड़ैया,सुरेंद्र पाठक, वीरेंद्र शर्मा, डॉ जेपी बिरथरे, प्रदीप शर्मा, अशोक विरथरे, रवि नंदन शुक्ला, हरगोविंद शर्मा, बिसंम्वर दयाल शर्मा, चंद्र प्रकाश दांतरे, राजकुमार सरैया, अरविंद सडैया, पवन अवस्थी, विपिन पचौरी, महावीर मुद्गल, वीरेन्द्र अवस्थी, यशवंत भार्गव, पवन शर्मा, संजय भार्गव ने गहरा शोक व्यक्त किया है व ईश्वर से दुःख की इस घड़ी में परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।