गुरुवार की देर शाम को संभावित विधायकों के नाम, रविवार को विधायकों के नाम पर निर्वाचन की लगेगी मोहर - Shivpuri



शिवपुरी - मध्यप्रदेश में अगली सरकार भाजपा की होगी, कांग्रेस की या गठवंधन की इसको लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है सभी राजनैतिक दलों से लेकर चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों को अपनी - अपनी जीत की सम्भावना नजर आ रही है किन्तु गुरूवार की देर शाम तिलांगना प्रदेश के चुनावों के लिये मतदान समाप्ति के उपरांत ही न्यूज चैनलों के एग्जेक्ट पोल जारी होने लगेंगे रात्रि 09 बजे तक जीतने वाले सम्भावित विधायकों के नाम से लेकर प्रदेश में अगली सरकार पुनः भाजपा की बनेगी अथवा बदलाव होगा इसको लेकर एग्जेक्ट पोल के माध्यम से संकेत मिल जायेंगे और आगामी 03 दिसम्बर की देर शाम तक जीतने वाले विधायकों के नामों के साथ ही सरकार बनने पर मोहर निर्वाचन आयोग की लग जायेगी यदि भाजपा अथवा कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश मतदाता देते है तो सरकार बनने में एक सप्ताह से भी कम समय लगेगा और यदि 116 विधायकों के सरकार बनाने के आंकड़े से कम विधायक किसी दल के जीतकर आते है तो जोड़तोड़ करने में समय और भी लग सकता है जिस प्रकार 2018 के विधानसभा चुनावों में जनता ने स्पष्ट जनादेश नहीं दिया था जिसके चलते कुछ समय बाद ही जोड़तोड़ के बाद नई सरकार का गठन हुआ था देखना है इस बार प्रदेश में जनता किस दल की सरकार बनाती है इसके संकेतो के लिये गुरूवार की देर शाम तक इंतजार करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म