शिवपुरी - विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदाता प्रकिया में लगे मतदानकर्मी को ईडीसी एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा मिलेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से डाक मतदान एवं ईडीसी प्रकोष्ठ प्रभारी तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संदीप उइके द्वारा बताया गया कि ऐसी महिला मतदान कर्मी जिनकी ड्यूटी अपनी ही विधानसभा के किसी अन्य मतदान केन्द्र पर लगाई गई है, जिसकी वे मतदाता नहीं हैं ऐसे सभी महिला कर्मचारियों को ईडीसी, अर्थात इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किये जाएँगे ऐसे सभी कर्मचारी निर्वाचन के दूसरे प्रशिक्षण के दौरान ईडीसी हेतु आवेदन प्रारूप 12 क प्रशिक्षण स्थल से प्राप्त कर लें, जिससे उन्हें ईडीसी जारी कर वितरित किए जा सके इस ईडीसी से वे महिला मतदानकर्मीं अपनी विधानसभा के उस मतदान केन्द्र पर अपना मतदान कर सकेंगी ई.डी.सी. का लाभ लगभग 15O0 महिलाएं ले सकेंगी।
ऐसे मतदाता जो मतदान प्रक्रिया में लगे होने के कारण अपने मतदान केन्द्र पर मतदान नहीं कर सकेंगे, उन्हें 7 नवंबर से 09 नवंबर को दूसरे प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली के मतदान दल कभी भी सुबह 1 बजे से 05 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करने की फैसिलिटेशन सेंटर पर सुविधा दी जाएगी। इन मतदाताओं में मतदान दल में लगे कर्मचारी, बीएलओ, पुलिस बल, ड्रायवर, कंडक्टर, कोटवार, अनिवार्य सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता डाक मतदान हेतु प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतदान सुविधा केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। जहां पर जिले की पांचों विधानसभाओं के डाकमतदान की सविधा होगी।