मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने को प्रेरित किया - Badarwas


सारे काम छोड़ दो सबसे पहले बोट दो


देवेन्द्र शर्मा बदरवास - मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के अंतर्गत बीटी स्कूल बदरवास के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के  बीआरसी अंगद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में एक मानव श्रृंखला बनाकर "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो" नारों से नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया। गौरतलब है कि लोकतंत्र के महापर्व आगामी चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु निर्वाचन आयोग तथा तमाम सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा कई मतदाता जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज नगर के बीटी स्कूल में क्षेत्र के मतदाताओं को जागरुक करने हेतु बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीटी स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा ने सभी मतदाताओं से आगामी 17 नंबर को मतदान करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म