नृत्य, नाटक, गीत के जरिए महिलाओं ने मतदान के लिए लोगो को किया प्रेरित - Shivpuri



शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान को लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान गतिविधियां आयोजित कर रहा है। जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका समूह से जुड़ी हुई महिलाएं भी अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रही हैं।


मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डॉ. अरविंद भार्गव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में समूह की महिलाओं ने लगातार जागरूकता गतिविधि आयोजित की हैं। इसमें महिलाओं की टीम बनाकर रस्साकसी प्रतियोगिता, दीप जलाकर के मतदाताओं को जागरूक करने सहित नृत्य, नाटक, गीत के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आने वाली 17 नवंबर को वोट डालने की अपील की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म