सभी ध्यान से प्रशिक्षण लें जिससे मतगणना में त्रुटि न हो - जिला निर्वाचन अधिकारी - Shivpuri



गणना पर्यवेक्षक, सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न

शिवपुरी - विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। अब आगामी 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में सभी विधानसभा की मतगणना संपन्न होगी। मतगणना के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें मतगणनाकर्मी के अलावा गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इनके लिए शुक्रवार को प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 और क्रमांक 2 में दो पालियों में प्रशिक्षण रखा गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी भी पहुंचे। 

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि अभी प्रशिक्षण ध्यान से लें। जिससे मतगणना में त्रुटि की संभावना न रहे। छोटी-छोटी बारीकियां भी महत्वपूर्ण होती हैं। जिन्हें सभी समझे। मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी गणना पर्यवेक्षक, सहायक को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया और विस्तार से जानकारी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म